नई दिल्ली: रिया चक्रवर्ती एक भारतीय बॉलीवुड और टॉलीवुड अभिनेत्रीं हैं रिया ने बॉलीवुड में फिल्म मेरे डैड की मारुती से अपने अभिनय करियर की शुरुवात किया. रिया ने फिल्म सोनाली केबल में सोनाली का लीड रोल निभाया है. इनका जन्म 1 जुलाई 1992 को बैंगलोर (कर्नाटक) में हुआ था.
तेलुगु फिल्म से किया अभिनय करियर का डेब्यू
उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई आर्मी स्कूल अम्बाला से की है.रिया के करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के एमटीवी रियलिटी शो टीवीएस स्कूटी तीन दीव से की थी. वह इस शो की विजेता तो नहीं बन सकी पर रनरअप बनकर उन्हें संतोष करना पड़ा, उसके बाद वह एमटीवी के कई शोज़ को होस्ट करती नजर आयीं है .उन्होंने फिल्मो में भी हाथ आजमाया. 2012 में उन्होंने तेलुगु फिल्म तुनेगा-तुनेगा से अपने अभिनय करियर का डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने निधि नाम की भूमिका अदा की थी. उसके बाद वह हिंदी फिल्म सोनाली केबल में नजर आई. इस फिल्म का निर्देशन हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक रमेश सिप्पी ने किया था.
हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रही, लेकिन रिया की एक्टिंग लोगो के दिलों में उत्तर गयी थी, वह जल्द ही यसराज बैनर की फिल्म बैंकचोर में रितेश देशमुख और विवेक ओबरॉय के अपोजिट नजर आयेंगीं. रिया चक्रवर्ती 2019 से बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थी.
रिलेशनशिप में आकर वो कई विवादों में उलझी रही.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की डेथ मिस्ट्री में रिया का नाम आने और फिर ड्रग के मामले में जेल भेजे जाने के बाद ऐसा माना जाने लगा था कि ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का फ़िल्मी कैरेअर खत्म हो जाएगा पर रिया के जेल जाने के 24 घंटे भी नहीं बीते कि उन्हें काम का ऑफर मिल गया. रिया चक्रवर्ती को यह ऑफर वीरे दी वेडिंग’ और ‘दबंग 3’ जैसी बड़ी फिल्मों के प्रोड्यूस, अभिनेता-निर्माता निखिल द्विवेदी ने दिया है.