Tuesday , October 3 2023

UP में छह IAS अफसरों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

लखनऊ। एक बार फिर चला तबादला एक्सप्रेस, CM योगी ने शनिवार को 6 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए। बांदा और कौशांबी के डीएम को हटाकर नए अधिकारियों की तैनाती की गई है। जबकि आईएएस राजेश पांडे का डीएम मऊ के पद पर तबादला निरस्त करते हुए उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

विशेष सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम अमित कुमार सिंह को जिलाधिकारी कौशांबी बनाया गया है, तो वहीं जिलाधिकारी कौशांबी के पद पर तैनात मनीष वर्मा को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा बनाया गया है। आनंद कुमार सिंह विशेष सचिव बेसिक शिक्षा से जिलाधिकारी बांदा के पद पर तैनात किए गए हैं। अमित सिंह बंसल को जिलाधिकारी बांदा से जिलाधिकारी मऊ बनाया गया है। शुक्रवार को मऊ के डीएम बनाए गए राजेश पांडे का तबादला निरस्त कर उन्हें वेटिंग में डाल दिया गया है। नेहा शर्मा विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग से एसीईओ नोएडा के पद पर तैनात की गई है।

11 सितंबर को 8 जिलों के कप्तान बदले गए थे

इससे पहले 11 सितंबर को सरकार ने 8 जिलों के कप्तान सहित 13 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे। इनमें हरदोई, कानपुर देहात, रायबरेली, हमीरपुर, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर समेत आठ जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल थे।।

यह भी पढ़ें

Apple: पेश दुनिया का पहला पानी में तैरने वाला मोबाइल स्टोर