अलीगढ़। बेखौफ बदमाशों ने प्रदेश में जगलराज कायम कर दिया। दिनदहाड़े अलीगढ़ में 12 वर्षीय मासूम की अपहरण के बाद हत्या निर्मम हत्या कर दी गई। पूरा मामला अलीगढ़ के गांधी पार्क क्षेत्र के डोरी नगर का है। जहां गोपाल मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है। 10 सितंबर की शाम उसका बेटा घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच वह अचानक गायब हो गया। रात करीब साढे आठ बजे गोपाल जब घर आया तो बेटा न होने पर आस पडोस में उसकी खोजबीन की। लेकिन वह नहीं मिल सका।
अगले दिन दोपहर तक बेटा नहीं मिला तो थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी। लेकिन पुलिस बाद तक खाली हाथ रही। बालक को बरामद करने में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी। शनिवार दोपहर पुलिस को क्वार्सी थाना क्षेत्रांतर्गत इंजीनियर कालोनी स्थित एक खाली प्लॉट में बालक के शव मिलने की सूचना मिली। आसपास भीड़ इकट्ठा हो गयी।
एटा चुंगी पर गोपाल अपने बेटे की तलाश कर रहा था, इतने में यह खबर उस तक भी पहुंच गई कि इंजीनियर कालोनी में खाली प्लॉट में बच्चे का शव मिला है। यह सुनते ही गोपाल परिवार समेत खाली प्लॉट की ओर दौड़ पड़ा। उसने शव की शिनाख्त अपने बेटे के रूप में की। सूचना पर अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गये। घटना स्थल पर भारी भीड जमा होती देख भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
एसपी सिटी अभिषेक कुमार, सीओ द्वितीय राघवेंद्र, सीओ तृतीय अनिल समानिया समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मामले की जांच पडताल कर रही है।
यह भी पढ़ें