टेक डेस्क: चीन की मोबाइल कंपनी टेक्नो ने घोषणा की है कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन स्पार्क पावर 2 एयर को भारत में 14 सितंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिये दी। साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि इसे फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्पार्क पावर 2 का लाइट वर्जन है। कंपनी ने जुलाई में टेक्नो स्पार्क पावर 2 को 9,999 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया था। टेक्नो स्पार्क पावर 2 स्मार्टफ़ोन में ग्राहकों को 7-इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले और 6000 एमएएच बैटरी दी गई थी। ‘एयर’ मॉडल में भी 7 इंच डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और चार रियर कैमरे मिलेंगे। फिलहाल इसकी पूरी स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आई है लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ‘एयर’ मॉडल की फीचर्स लिस्ट काफी हद तक स्पार्क पावर 2 से मिलती-जुलती हो सकती है।
THE POWER WILL BE IN YOUR HANDS- Spark Power 2 Air ke saath! 💪 ⚡
Releasing on September 14, 2020 on Flipkart.Can you guess the battery power of this rockstar ? ⚡🤩#TECNOMobileIndia #SparkLagega #PowerPlayEntertainment #BestBatterySmartphone #SparkPower2Air #Flipkart pic.twitter.com/NyTmuMlmwR
— TecnoMobileInd (@TecnoMobileInd) September 11, 2020
क्या हो सकती है भारत में टेक्नो स्पार्क पावर 2 एयर की कीमत
टेक्नो स्पार्क पावर 2 की कीमत को देखते हुए अनुमान लगा सकते हैं कि टेक्नो स्पार्क पावर 2 एयर की कीमत 9000 रुपए के आसपास हो सकती है। नया फोन लाइट वर्जन होगा।
टेक्नो स्पार्क पावर 2 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
- 7-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ फोन में 6000mAh की बैटरी स्पार्क पावर 2 की दो खास फीचर्स हैं। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन एक बार चार्ज करने पर चार दिन तक चल सकता है। इसके अलावा फोन के साथ मिलना वाला 18W चार्जर फोन को केवल एक घंटे में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है।
- यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो P22 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसके अलावा इसमें डुअल स्पीकर्स, एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और डुअल 4G VoLTE सपोर्ट शामिल हैं।
- इस स्मार्टफ़ोन के कैमरे की बात करें तो, टेक्नो स्पार्क पावर 2 में बैक साइड में एक क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एआई लेंस है। फ्रंट में, स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।