Wednesday , October 4 2023

तैयार कर लीजिये शॉपिंग लिस्ट जल्द आ रहा है Amazon Great Indian Festival सेल

टेक डेस्क: प्रसिद्ध ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने अपने Amazon Great Indian Festival सेल के नए एडिशन का ऐलान कर दिया गया है। इस बार ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिविल सेल की शुरुआत 29 सितंबर से होगी। ऐमजॉन इंडिया की यह सेल 4 अक्टूबर यानी कुल 6 दिनों तक चलेगी। इससे पहले हाल ही में फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल का ऐलान किया गया है जो 14 से 16 सितंबर के बीच आयोजित होगी।

ग्राहकों को मिलेंगे ज़बरदस्त ऑफर के साथ कैशबैक, नो-कॉस्ट ईएमआई

29 सितंबर से शुरू होने वाले ऐमजॉन ग्रेट इंडियन सेल में ग्राहकों को कैशबैक, नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ-साथ डेबिट व क्रेडिट कार्ड्स पर ऑफर दिए जाएंगे। इस सेल में मोबाइल्स, लैपटॉप और बड़े अप्लायंसेज समेत कई कैटिगरी के प्रॉडक्ट्स पर छूट मिलेगी। ऐमजॉन ने अभी तक उन डिवाइसेज का खुलासा नहीं किया है जिन पर डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। लेकिन कंपनी ने ऑफर्स की थोड़ी जानकारी दे दी है।

गैजेट्स पर मिलेगा नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन

ऐमजॉन लिस्टिंग से पता चलता है कि गैजेट्स पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन उपलब्ध होगा। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड के जरिए 3 हजार से ज्यादा की खरीदारी करने पर 10प्रतिशत (10 हजार रुपये तक) की छूट मिलेगी। इसके अलावा 3 हजार रुपये से 20 हजार रुपये के बीच शॉपिंग करने पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा और 20 हजार से 49,999 रुपये के बीच खरीदारी करने पर 2 हजार रुपये की इंस्टेंट छूट मिलेगी।