Tuesday , October 3 2023

कोरोना पॉजिटिव होने से बेटे को गले नहीं लगा सकती मलाइका, पोस्ट कर ये कहा

नई दिल्ली: मलाइका अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव हैं. उन्होंने खुद को घर पर क्वारंटाइन कर रखा है. कोरोना की वजह से वह अपने बेटे और पालतू कुत्ते से दूर हैं. अब मलाइका ने बेटे और डॉग की फोटो शेयर की है जो उनकी बालकनी से दूर दूसरी बालकनी की तरफ हैं. मलाइका ने फोटोज शेयर कर लिखा, ‘सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए मैं इनसे दूर हूं. हमने एक दूसरे को देखने का तरीका निकाल लिया. एक दूसरे से बात करने का तरीका निकला लिया जबकि मेरा दिल टूट जाता है कि मैं कुछ दिन और अपने दोनों बच्चों को गले नहीं लगा पाऊंगी . उनके प्यारे से चेहरे मुझे ताकत और एनर्जी देते हैं. ये भी गुजर जाएगा.

https://www.instagram.com/p/CFG7ykKhjqU/?utm_source=ig_web_copy_link

मलाइका ने इससे पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर कोरोना वैक्सीन को लेकर लिखा था, ‘कोई वैक्सीन निकाल दो भाई, वरना जवानी निकल जाएगी.’

बता दें कि मलाइका की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे. वहीं सोशल मीडिया पर उनकी कोरोना रिपोर्ट वायरल हो रही थी. मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने उन लोगों की क्लास लगाई थी जो मलाइका की रिपोर्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे.

वह एक जिम्मेदार नागरिक हैं

अमृता ने लिखा था, ‘क्या मलाइका का रिजल्ट पोस्ट करने का किसी के लिए कोई मतलब है? वह एक जिम्मेदार नागरिक हैं इसलिए उन्होंने खुद डिक्लेयर किया. इसे डिस्कस करने में मजे की क्या बात है? लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि उन्हें यह कैसे और कब हुआ. किसी ने लाफिंग इमोजी के साथ इसे शेयर किया तो कुछ ने तो यह तक कह दिया कि वह डिजर्व करती थीं. क्यों क्यों क्यों’

मलाइका की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो कोरोना होने से पहले शो इंडियाज बेस्ट डांसर की शूटिंग कर रही थीं.