बाराबंकी। सोमवार शाम बाल संरक्षण गृह बाराबंकी में कानपुर जिले के बहुचर्चित बिकरू कांड में गिरफ्तार की गई अमर दुबे की पत्नी खुशी को शिफ्ट किया गया। बता दे कि कोर्ट ने खुशी को नाबालिग माना था।
बता दें कि आठ पुलिसवालों की हत्या करने वाले विकास दुबे और उनके साथी अमर दुबे को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था. इस घटना के बाद अमर दुबे की पत्नी खुशी को गिरफ्तार कर लिया गया था. वह कानपुर जेल में बंद थी। बिकरू कांड से तीन दिन पहले ही अमर दुबे और खुशी की शादी हुई थी।
2 जुलाई की रात विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर हमला किया था. इस हमले में क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद विकास दुबे अपने गुर्गों के साथ फरार हो गया था। 9 जुलाई को ही उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर से विकास दुबे को पकड़ लिया गया. उसे कानपुर पुलिस और एसटीएफ की टीम कानपुर ला रही थी, तभी गाड़ी पलट गई और विकास दुबे हथियार छीनकर भागने लगा. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे भी मारा गया है।
यह भी पढ़ें
सपा कार्यकर्ताओं ने DM के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
पांच लड़कों ने नाबालिग से किया गैंगरेप, सोशल मीडिया पर वीडियो किया वायरल