Friday , September 29 2023

नहीं रहें BJP नेता दीपक तिवारी, थे Corona positive

अंबेडकरनगर। कोरोना वायरस से सक्रंमित अंबेडकरनगर के BJP नेता व जिला पंचायत सदस्य दीपक तिवारी का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। दीपक भीटी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए थे। 36 वर्षीय दीपक ने 2 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की जांच करवाई थी। कोरोना संक्रमण के बाद उन्हें राजकीय मेडिकल कालेज सददपुर में भर्ती करवाया गया था। मंगलवार सुबह बीमारी से उनका निधन हो गया। दीपक भीटी तहसील के पहुंती गांव के निवासी थे।

वह अपने पीछे अपनी पत्नी, एक बेटी व एक बेटे को छोड़ गए हैं। निधन की खबर फैलते ही शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लग गया। जिले के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।इसके साथ ही अंबेडकरनगर में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 24 पहुंच गई है।