Saturday , September 30 2023

 कानपुर देहात में फटा सिलिंडर नौ लोग झुलसे, इलाके में दहशत

कानपुर देहात: रविवार सुबह अचानक तेज धमाके से कानपुर देहात के सरगांव खुर्द दशहत फैल गई। यहां एक किसान के मकान में सिलेंडर फटने से कमरा ध्वस्त हो गया और आग की चपेट में आकर घर के नौ लोग झुलस गए। पुलिस ने दमकल की मदद से आग बुझाने के बाद झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

किसान की पत्नी बना रही थी गैस चूल्हे पर नाश्ता

डेरापुर थाना क्षेत्र के सरगांव खुर्द गांव निवासी किसान जगदेव की पत्नी सूरज कुमारी रविवार सुबह गैस चूल्हे पर नाश्ता बना रही थी। इसी बीच लीकेज सिलिंडर में आग लग गई। सूरज कुमारी शोर मचाते हुए भागी। इसी बची तेज लपटों से आसपास के सामान में आग लग गई। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए और पानी डालकर आग बुझाने में जुटे थे।

धमाके से फैल गई इलाके में  दहशत

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इस तेज धमाके से सिलिंडर फटा और रसोई की छत फाड़ते हुए ऊपर जाने के बाद जमीन पर आ गिरा। धमाका इतना तेज था कि आसपास गांवों तक दहशत फैल गई, वहीं रसोई का कमरा गिर गया। आग की चपेट में आकर जगदेव, सूरज कुमारी, हिमांशु, कल्लू, अरमान, विवेक, विश्राम, रन्नो व दीपक झुलस गए। घटना के बाद दमकल पहुंची और आग पर पानी डाला, वहीं पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी भिजवाया है। थाना प्रभारी समीर कुमार सिंह ने बताया कि गृहस्थी का काफी नुकसान हुआ। सिलिंडर लीकेज होन की वजह से घटना हुई है।