Saturday , September 30 2023

VIVO ने लॉन्च किया फेस्टिवल सीज़न का सबसे दमदार फ़ोन, ये होगी कीमत

टेक डेस्क: दुनिया की दिग्गज़ स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए अपना लेटेस्ट दमदार स्मार्टफ़ोन V20 SE को लॉन्च कर दिया है। वीवो का यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है और इसकी क़ीमत 20,990 रुपए रखी गई है। इस कीमत पर आपको 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह दो कलर वेरिएंट्स – एक्वामरीन ग्रीन और ग्रैविटी ब्लैक में उपलब्ध रहेगा। इस स्मार्टफोन की बिक्री 3 नवंबर से वीवो के ई-स्टोर सहित ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शुरू होगी। इससे पहले कंपनी ने अक्टूबर में वीवो V20 लॉन्च किया था।

V20 SE की ख़ास बातें

  • इसमें 6.44-inch फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC दिया गया है।
  • इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेटअप 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का बोको इफेक्ट है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
  • 4,100mAh बैटरी के साथ 33 वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है।
  • फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, FM रेडियो और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर हैं।
    फोन में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इस फोन को एक्वामरीन ग्रीन और ग्रेविटी ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है।

क्या है V20 SE के स्पेसिफिकेशन

vivo के नए स्मार्टफ़ोन V20 SE में 6.44 इंच फुल HD+(1,080×2,400 pixels) AMOLED का डिसप्ले दिया गया है। वीवो का यह फ़ोन फनटच ओएस विद एंड्रॉयड 10 पर काम कर करेगा। वहीं इसके प्रोसेसर की बात करें तो यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC के साथ आएगा। इसमें स्टोरेज़ के लिए 8+128G B है जिसे एसडी की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

V20 SE के कैमरे की बात करें तो इसमें फ़ोटोग्राफी के लिए 48+8+2MP के तीन रियर कैमरा दिया जाएगा वहीं सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा। साथ ही इसमें 4,000mAh विद 33W फ्लैश चार्ज बैटरी भी मिलेगा