मुंबई। पाकिस्तान से आए आतंकियों ने 12 साल पहले आज ही के दिन मुंबई को दहला दिया था। 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने ताज होटल समेत कई जगहों को निशाना बनाया था। मुंबई हमलों की बरसी पर टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने ताज होटल की एक पेंटिंग शेयर की है और साथ में उन्होंने एक भावुक पोस्ट भी लिखी है।
पेंटिग पर लिखा है कि हमे याद है ‘WE REMEMBER’उसी के साथ एक भावुक पोस्ट भी लिखी है जिसमें उन्होनें कहा कि आज से 12 साल पहले जो विनाश हुआ, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा, लेकिन जो ज्यादा यादगार है, वो ये कि उस दिन आतंकवाद और विनाश को खत्म करने के लिए किस तरह मुंबई के लोग सभी मतभेदों को भुलाकर एक साथ आए। आप को बता दें 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमला हुआ था जिसमें आतंकियो ने कई खास जगहो के साथ ताज होटल को भी निशाना बनाया था।
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) November 26, 2020