Saturday , September 30 2023

आत्मनिर्भर भारत पर Lucknow Intellectual Forum का आज होगा Webinar

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विश्व इन्वेस्टर सप्ताह के अवसर पर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI ) और एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के साथ मिलकर लखनऊ इंटेलेचुअल फोरम (LIF) आत्मनिर्भर भारत : व्यक्तिगत निवेश की आवश्यकता विषयक पर वेबिनार का आयोजन करेगा। इस वेबिनार का आयोजन 27 नवंबर, 2020 को शाम 06:00 बजे से 07:30 बजे तक होगा।

कोरोनाकल में कोविड-19 प्रोटोकॉल के मद्देनजर इस बार वर्चुअल प्रोग्राम कराए जाने का फैसला किया गया है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक शिरकत करेंगे। वहीं, प्रो. जी.सी. त्रिपाठी (चेयरमैन, यूपी हायर एजुकेशन काउंसिल), नितिन जोशी (वाईस प्रेसिडेंट, एनएसडीएल ई-गवर्नेस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड), सूर्यकांत शर्मा (सीनियर कंसल्टेंट- नॉर्थ इंडिया, एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड्स इन इंडिया), आशुतोष शुक्ला (स्टेट हेड, दैनिक जागरण, यूपी), डॉ.वी.एन. मिश्रा (अध्यक्ष, लखनऊ इंटेलेचुअल फोरम), डॉ. आनन्द सिंह (आनन्द हॉस्पिटल, जनरल सेक्रेटरी, लखनऊ इंटेलेचुअल फोरम), डॉ. पुनीत कुमार (वाईस प्रेसिडेंट, लखनऊ इंटेलेचुअल फोरम), डॉ. संजय कुमार अग्रवाल (रिसोर्स पर्सन, एनसीएफई) की भी इस कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति होगी।

बता दें, कि इस वेबिनार में शामिल होने के लिए कोई पंजीकरण शुल्क नहीं है और कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-मेल के माध्यम से वेबिनार का ई-प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस वेबिनार से जुड़ने के लिए आप भी नीचे दिए इन लिंक्स पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।