मुंबई : अभी कोरोना का प्रकोप दिव्या भटनागर पर पड़ा जिसके बाद उनकी मौत हो गई। अब इसकी चपेट में बालीवुड अभिनेत्री कृति सैनन भी आ चुकि है। लॉकडाउन के बाद जुग-जुग जियो फिल्म के दो कलाकारों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहीं अभिनेत्री कृति सैनन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।
जी हां कृति सैनन राजकुमार राव के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। ये शूटिंग चंडीगढ़ में हो रही थी। जब कृति सैनन मुंबई वापस आईं तो उनकी रिपोर्ट सामने आई और उसमें उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई। बता दें कि इससे पहले वरुण धवन और नीतू कपूर भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।