Monday , October 2 2023

समारोह में गई छह साल की मासूम के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार

सीतापुर: यूपी के सीतापुर में छह साल की बच्‍ची को अगवा कर उससे साथ रेप किए जाने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वही पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

सूत्रों के मुताबिक जिले के सिंधौली कोतवाली क्षेत्र में यह बच्‍ची अपने परिवार के साथ तिलक समारोह में आई थी. इसी दौरान आरोपी ने उसे अगवा कर लिया. आरोप है ये है कि आरोपी बच्‍ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ रेप किया.

आरोपी को पॉक्‍सो एक्‍ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

आपको बता दे कि रेप के दौरान बच्‍ची बेहोश हो गई. आरोपी उसे उसी हाल में वहीं छोड़कर फरार हो गया. कुछ समय बाद कुछ महिलाओं की बच्‍ची पर नज़र पड़ी तो बच्‍ची की हालत को देखते हुए परिवार वाले उसे लेकर तत्‍काल लखनऊ चले गए. वहां उसे एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने दो महिलाओं सहित कुछ अन्‍य लोगों से पूछताछ की है. आरोपी को पॉक्‍सो एक्‍ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.