Tuesday , October 3 2023

विधानसभा परिषद में गुंडागर्दी, कांग्रेस MLC ने सभापति को कुर्सी से खींचकर हटाया

कर्नाटका। विधान सभा में विधायक हमेशा कुछ ऐसा कर जाते है जिसकी गुंजाईश भी नही की जा सकती। कुछ ऐसा ही हुआ कर्नाटक विधान परिषद में जी हां मंगलवार की सुबह कर्नाटक के विधान परिषद में हाथापाई का अजब आलम देखने को मिला। कांग्रेस MLC ने जबरन विधान परिषद सभापतिको उनकी कुर्सी से खींचकर हटा दिया। एमएलसी आरोप लगा रहे थे कि बीजेपी और जेडीएस ने मिलकर अवैध तरीकों से अध्‍यक्ष को कुर्सी पर बैठाया है। इस हंगामे के बाद विधान परिषद अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित कर दी गई।

हंगामे के बाद कांग्रेस एमएलसी प्रकाश राठौड ने कहा, ‘जब सदन नहीं चल रहा था उस समय बीजेपी और जेडीएस ने अवैधानिक तरीकों से सभापति को कुर्सी पर बैठाया। दुर्भाग्‍य से बीजेपी ऐसे असंवैधानिक काम कर रही है। कांग्रेस ने सभापति से हटने को कहा। चूंकि वह अवैध रूप से कुर्सी पर बैठे थे इसलिए हमें उन्‍हें वहां से हटाना पड़ा।’

इस घटना के बाद कर्नाटक बीजेपी एमएलसी लहर सिंह सिरोइया ने इसे गुंडों जैसा बर्ताव बताया। उन्‍होंने कहा, ‘कुछ एमएलसी गुंडों की तरह बर्ताव कर रहे थे। उन्‍होंने विधान परिषद सभापति को जबरन कुर्सी से हटा दिया और उनके साथ दुर्व्‍यवहार किया। हमने परिषद के इतिहास में ऐसा शर्मनाक दिन कभी नहीं देखा। मुझे शर्म आ रही है कि जनता हमारे बारे में क्‍या सोच रही होगी।’