Saturday , September 30 2023
देवरिया एसपी का फरमान फिल्मी रिंगटोन को लेकर दी चेतावनी
देवरिया एसपी का फरमान फिल्मी रिंगटोन को लेकर दी चेतावनी

देवरिया एसपी का फरमान फिल्मी रिंगटोन को लेकर दी चेतावनी

देवरिया। जनपद के पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा ने फोन पर फिल्मी रिंगटोन रखने के शौकीन पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी है। एसपी श्रीपति मिश्रा ने कहा कि पुलिस कर्मी विभाग की गरिमा के अनुसार रिंगटोन लगाएं। उन्होंने बकायदा इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किया है। एसपी ने जनपद के सभी सीओ और थानेदारों को चिट्ठी लिखकर मातहतों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने को कहा। एसपी ने कहा कि संज्ञान में आया है कि कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपने फोन में रिंगटोन के रुप में ऐसी फिल्में धुनें लगा रखी है, जो विभाग जैसे अनुशासन बल की मर्यादा और गरिमा के विपरीत है।

ऐसे में निर्देश दिया गया है कि विभाग के अफसर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें अपने मोबाइल में बल की गरिमा और मर्यादा के अनुरुप रिंगटोन लगाने के लिए निर्देशित करें। ताकि समस्या के लिए किसी व्यक्ति द्वारा फोन करने पर उसके मन में सकारात्मक भाव बना रहे।

पुलिस की छवि पर होता है विपरीत असर

एसपी श्रीपति मिश्रा ने कहा कि पुलिस विभाग एक मर्यादित व अनुशासन का विभाग है। हमारे पास पीड़ित व्यक्ति अपनी समस्या के हल के लिए फोन करता है। लेकिन जब उसे उसके भाव से विपरीत रिंगटोन सुनाई देती है तो इसका प्रभाव विभाग की गरिमा पर पड़ता है।