मऊ। मऊ के थाना कोतवाली के अंतर्गत गाजीपुर से आने वाले हाईवे पर आज सीईओ ट्रैफिक ने जांच अभियान शुरू थी जिसमें की गाजीपुर से आ रहे दो पहिया चार पहिया वाहनों के तलाशी अभियान और उनके साथ झंडे होटल बाइक पर ट्रिपलिंग बिना हेलमेट के साथ सभी जांच की गई।
इस मौके पर सीओ अंबर कुमार भास्कर ने बताया कि आचार संहिता लग चुकी है। साथ ही चुनाव आयोग के सभी नियमों का पालन करना हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है साथ ही चुनाव के जो नियम हैं। उन्हें भी पालन करना है तथा उन संदिग्ध चीजों वस्तुओं तथा व्यक्तियों को भी पहचानना है। जो कि हमारे लोकतंत्र प्रणाली को किसी न किसी प्रकार से नुकसान पहुंचा सकते हैं।
उन्हें इससे रोकने के लिए पुलिस विभाग ने जिले में आने वाले सभी रास्तों पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। जोकि अपराधियों और चुनाव में खलल पहुंचाने वालों के मनोबल को तोड़ेगा जिससे कि चुनाव स्वच्छ और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सकेगा।