Monday , October 2 2023
Bihar : दोहरे हत्याकांड का है आरोपी और कुख्यात नक्सली जमुई में अरेस्ट
Bihar : दोहरे हत्याकांड का है आरोपी और कुख्यात नक्सली जमुई में अरेस्ट

Bihar : दोहरे हत्याकांड का है आरोपी और कुख्यात नक्सली जमुई में अरेस्ट

पटना। जमुई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सली शंकर यादव को अरेस्ट किया। शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल चरकापत्थर के कंपनी कमांडर आशीष वैष्णव, एसटीएफ झाझा के डीएसपी रहमत अली, झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण,चकाई थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी के नेतृत्व में झाझा बस स्टैंड में छापेमारी की गई। पकड़ा गया नक्सली दोहरे हत्याकांड में शामिल था। पुलिस ने उसे गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया।
गिरफ्तार नक्सली चरकापत्थर थाना के चिल्लखार का निवासी है। उसने अपने साथियों के साथ 25 अगस्त 2021 की रात को बाराजोर में सोए अवस्था में अर्जुन हेंब्रम एवं उसके पुत्र चतुर हेंब्रम की गोली मारकर हत्या कर दी थी और पर्चा पोस्टर छोड़कर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया था।
पुलिस को नक्सली शंकर यादव की तलाश कई महीनों से थी। इस हत्याकांड में पूर्व में भी कई नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार शंकर से पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है इससे नक्सली संगठन की सूचना हासिल होगी। जिससे पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करने में काफी आसानी होगी।