Tuesday , October 3 2023
आजमगढ़ : व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो और वीडियो भेजने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़ : व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो और वीडियो भेजने वाला गिरफ्तार

आजमगढ़ : व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो और वीडियो भेजने वाला गिरफ्तार

आजमगढ़। आजमगढ़ पुलिस ने व्हाटसएप्प पर अश्लील वीडियो व फोटो भेजने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़िता के भाई ने पुलिस से शिकायत की थी की बहन के मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति वीडियो कॉल व अश्लील फोटो व वीडियो भेज रहा है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की थी। पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया था कि आरोपी गाली देने के साथ जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। इस मामले में धारा 292/504/506 भादवि व 67(A) आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। रानी की सराय थाने के इंस्पेक्टर नंद कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की संदिग्ध व्यक्ति किसी महिला के चक्कर में मंदिर के पास खड़ा होकर इंतजार कर रहा है। इसी सूचना पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का जाल बिछाया और आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान अनिल कुमार कुशवाला पुत्र राम राज्य निवासी थाना खीरी प्रयागराज के रूप में हुई। आरोपी ने महिला से बात करने की बात स्वीकार भी किया और महिला से मिलने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर में महिला का नाम एसके के नाम से सेव हुआ पाया। आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से न्यायालय आरोपी को जेल रवाना करेगा।