अमरावती के सांसद नवनीत राणा ने दिल्ली के सीपी के हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। उनके साथ उनके पति और महाराष्ट्र के विधायक रवि राणा भी मौजूद हैं। बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान के बाद उन्हें अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था। बाद में कोर्ट की तरफ से राणा दंपत्ति को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। जेल से छूटने के बाद नवनीत राणा अपने पति के साथ सीधे दिल्ली ही पहुंचीं और तब से दोनों यहीं डटे हुए हैं। राणा दंपति को इसका बखूबी अहसास है कि दिल्ली में महाराष्ट्र जैसा जोखिम नहीं है। अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने कहा कि अब करप्शन के विरोध में युद्ध लड़ूंगी और उद्धव ठाकरे करप्शन की लंका लेकर महाराष्ट्र में है। इस करप्शन की लंका को लेकर अब युद्ध होगा। अजान को लेकर हनुमान चालीसा पढ़े जाने को लेकर किए गए सवाल पर राणा ने कहा कि मुझे लगता है कि वो हिंदुत्व विरोधी उद्धव ठाकरे हैं। अगर थोड़ी भी विचारधारा अभी भी हिन्दू की बाकी होगी तो आज वो अपनी रैली में हनुमान चालीसा पढ़कर शुरुआत करेंगे। नवनीत राणा ने कहा कि नहीं तो हम तो युद्ध के मैदान में उतर ही गए हैं। पूरी करप्शन की उनकी लंका बीएमसी के माध्यम से महाराष्ट्र में चल रही है उसके विरोध में हम चलेंगे। गले में भगवा पतका पहनने के सवाल पर नवनीत राणा ने कहा कि भगवा पहनकर कोई मैसेज नहीं बल्कि ये मेरे धर्म का प्रचार-प्रसार है। मेरी पीढ़ी ने पहले भी किया है। हम भी करेंगे और हमारी आने वाली पीढ़ी भी करेगी। बीएमसी पर निशाना साधते हुए राणा ने कहा कि हनुमान भक्त और राम भक्त उन्हें गाड़ने का काम इस बार करेंगे।
