आजमगढ़। जिले के पवई थाना क्षेत्र के छज्जोपट्टी गांव में मंगलवार की देर रात हर्ष फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। हर्ष फायरिंग में बारात में आए सुजीत यादव को गोली छू कर निकल गई। कई छर्रे युवक को लगे। छर्रे लगते ही बारात में अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सभी लोग बारात में खुशी से नाच रहे थे। उसी दौरान जिले के सरायमीर निवासी ओम प्रकाश यादव ने अपनी बंदूक से फायर करना शुरू कर दिया, जिस कारण यह हादसा हो गया। फायर करते ही युवक के हाथ में कई छर्रे लग गए। बारात में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। इस मामले में पवई थाने के प्रभारी रत्नेश दूबे का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित सुजीत यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है, और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना प्रभारी रत्नेश यादव का कहना है कि मामले में आरोपी ओम प्रकाश यादव के बंदूक का लाइसेंस भी निरस्त कराया जाएगा।

आजमगढ़ में हर्ष फायरिंग में युवक घायल