Saturday , September 30 2023
Azamgarh : शिब्ली कॉलेज में एम.कॉम अंतिम वर्ष की मौखिक परीक्षा 21 मई को
Azamgarh : शिब्ली कॉलेज में एम.कॉम अंतिम वर्ष की मौखिक परीक्षा 21 मई को

Azamgarh : शिब्ली कॉलेज में एम.कॉम अंतिम वर्ष की मौखिक परीक्षा 21 मई को

आजमगढ़। शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज में एम.कॉम अंतिम वर्ष की मौखिक परीक्षा की तिथि 21 मई घोषित की गई है। प्राचार्य डा. अफसर अली ने बताया कि परीक्षा वाणिज्य विभाग में होगी। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी (दर्शनशास्त्र के सहायक प्रवक्ता) डा. वीके सिंह ने कहा कि परीक्षार्थी अपना समय और रूम नंबर महाविद्यालय की वेबसाइट पर देख कर निर्धारित तिथि और समय पर प्रवेश पत्र एवं आइडी प्रूफ के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।