बहराइच। यूपी के बहराइच में नेपाली यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस और टैंकर में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 3 नेपाली नागरिकों मौत हो गई और करीब 12 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। टूरिस्ट बस में लगभग 17 लोग सवार थे। सभी यात्री दिल्ली से नेपाल जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक बहराइच लखनऊ मार्ग पर गोलवाघाट के पास की हादसा हुआ है। सभी घायलों का इलाज बहराइच मेडिकल कॉलेज में जारी है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद कोहराम मच गया। टैंकर से यात्री वाहन के टकराने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची।
सीओ सिटी विनय द्विवेदी पुलिस कर्मियों की पूरी टीम के साथ बचाव में जुट गये। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कालेज भेजवाया गया। मेडिकल कालेज में भर्ती मरीजों में तीन की हालत अत्यंत नाजुक है। वहीं तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हैं।
सीएम योगी ने जनपद बहराइच में वाहनों की टक्कर में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

बहराइच में नेपालियों से भरी वैन पलटी, तीन की मौत, 12 लोग गंभीर रूप से घायल