Saturday , September 30 2023
UP : सिद्धार्थनगर में ट्रक से टक्कर के बाद बोलेरो सवार 8 लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख
UP : सिद्धार्थनगर में ट्रक से टक्कर के बाद बोलेरो सवार 8 लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख

UP : सिद्धार्थनगर में ट्रक से टक्कर के बाद बोलेरो सवार 8 लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक परिवार के लोग शादी समारोह से कार में सवार होकर लौट रहे थे। हाइवे पर बोलेरो अनियंत्रित हो गई और खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में हुई जनहानि पर दुख जताया है। साथ ही दुर्घटना में घायल हुए लोगों के उपचार के लिए निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव से शनिवार को बांसी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बारात गई थी। शादी संपन्न होने बाद देर रात बारात वापस लौट रही थी। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़ बांसी मार्ग पर स्थित कटया गांव के पास पहुंचते ही सड़क के किनारे खराब खड़े ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। मामले की सूचना पर जोगिया कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 8 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट में लिखा गया, #UPCM @myogiadityanath ने जनपद सिद्धार्थनगर में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।