आजमगढ़। आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात मऊ जिले के दोहरीघाट थाने में तैनात सिपाही पर घर में घुसने का आरोप लगा है। आरोपी सिपाही रौनापार थाना क्षेत्र के एक घर में घुसकर महिला से मिलने गया था। इस बात की सूचना गांव वालों को मिलते ही गांव के लोगों ने सिपाही को पकड़कर जमकर धुनाई की। सिपाही की पिटाई के बाद गांव के लोगों ने इस बात की सूचना दोहरीघाट थाने को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सिपाही को हिरासत में लेकर पूछताछ में शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोहरीघाट थाने में तैनात धर्मेंद्र सिंह का रौनापार थाना क्षेत्र की एक महिला से अवैध संबंध हो गया था। इसी के चलते शनिवार की रात लगभग दो बजे के करीब धर्मेंद्र सिंह सिपाही उस महिला से मिलने पहुंचा। इस बात की जानकारी महिला के घरवालों को हो गई, इसके बाद लड़की के घर और गांव के लोगों ने घर को घेर लिया और पुलिसकर्मियों को पकड़ कर घर में घुसे पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई की, और पुलिस की के हवाले कर दिया।
इस मामले में आजमगढ़ जिले के एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ का कहना है कि इस मामले में पीड़ित मन्नू गौड़ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही आरोपी सिपाही के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए मऊ जिले के एसपी को रिपोर्ट भेज दी गई है जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके।

आजमगढ़ : सिपाही पर देर रात महिला के घर में घुसने का आरोप, दर्ज हुआ मुकदमा