Tuesday , October 3 2023

दिल्ली में तेज आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश

दिल्ली में भीषण गर्मी से आज लोगों को राहत मिली है। आज तेज आंधी-तूफान के साथ दिल्ली में बारिश ने दस्तक दी है। बारिश की वजह से दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया। हालांकि तेज हवाओं की वजह से कई जगह पेड़ टूट गए। इसके कारण ट्रैफिक जाम की भी स्थिति देखन को मिली। दिल्ली के अलावा आसपास के जिले जैसे कि गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में भी बारिश हुई।

बारिश के साथ साथ बादल भी जोर से गरज रहे थे। सड़कों पर पानी भर गया है जिसकी वजह से लंबा जाम लगा हुआ है।