Saturday , September 30 2023
आजमगढ़ में रूक नहीं रहा है धर्मांतरण, तीन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
आजमगढ़ में रूक नहीं रहा है धर्मांतरण, तीन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

आजमगढ़ में रूक नहीं रहा है धर्मांतरण, तीन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

आजमगढ़। जिले में धर्मांतरण का मामला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में लगातार धर्मांतरण की बातें सामने आ रही हैं। जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में झाड़-फूंक किया जा रहा था। इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई तो मामले में तीन लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जिले में लगातार लालच देकर धर्मांतरण कराये जाने का खेल चल रहा है। हिंदू संगठन के लोग इसे रोकने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं कम नहीं हो रही है जो आम हो रही हैं। जिले के एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके से झाड-फूंक होना पाया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है। जिले में एक सप्ताह के अंदर धर्मांतरण का यह तीसरा मामला सामने आया है, जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के करहा के पास बवाली मोड़ स्थित एक मकान में धर्म परिवर्तन कराने का खेल चल रहा था। बताया गया कि दीपक राजभर के मकान में एक पादरी प्रत्येक मंगलवार को आता और झाड़फूंक करके हिन्दुओं का धीरे धीरे प्रलोभन और अंधविश्वास के नाम पर धर्मान्तरण करवाता है। जहां इस मकान में आज लगभग 30-40 महिलाओं को एकत्रित कर झाड़फूंक कर रहा था। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संगठन के लोग सूचना पर वहां पहुंचे और कार्यकर्ताओं ने जहानागंज थाने को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस तीन लोगों को मौके से हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।