Monday , March 27 2023

UP में सरकारी प्राइमरी स्कूलों में होगा No Bag Day, ऐसे होगी पढ़ाई

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की रोचकता को बढाने के लिए सरकार ने नया काम उठाया है. इसके तहत सरकार ने फैसला लिया है कि अब से हफ्ते में एक दिन नो बैग डे रखा जाएगा. कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को तनावमुक्त रखने और खेल-खेल में रोचक ढंग से पढ़ाई कराने पर जोर दिया जाएगा. इस दिन विद्यार्थी बिना किताबे व बैग के स्कूल आएंगे और खेल-खेल में मनोरंजन के माध्यम से सबक सीखेंगे.

नई शिक्षा नीति-2020 के तहत नए बदलावों को लागू कराने के लिए उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक में ये फैसला किया गया है. बैठक में विद्यार्थियों को रोचक ढंग से पढ़ाने के लिए जरूरी संसाधन जुटाने के निर्देश दिए गए. बैठक में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की निदेशक डॉ. सारिका मोहन ने प्री-प्राइमरी एजुकेशन को लेकर एक प्रस्तुतिकरण दिया. प्री-प्राइमरी स्तर पर विद्यार्थियों को रोचक ढंग से पाठ पढ़ाने के लिए बदलाव किए जाने पर जोर दिया. वहीं सरकारी स्कूलों में हफ्ते में एक दिन विद्यार्थियों के लिए नो-बैग डे निर्धारित करने पर भी सहमति बनी. डिप्टी सीएम ने बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक किए जाने वाले बदलावों को लेकर एक समग्र रिपोर्ट भी तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

Leave a Reply