Wednesday , June 7 2023

Tejas Express को नहीं मिल रहे Passenger, यात्रियों की कमी से ट्रेन का संचालन बंद

नई दिल्ली : कोरोनाकाल में यात्रियों के आवागमन को देखते हुए देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को आज यानि सोमवार से बंद किया जा रहा है. आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव के अनुसार संक्रमण की वजह से यात्रियों का आवागमन बहुत कम है जिसकी वजह से तेजस ट्रेन का संचालन 23 तारीख से बंद किया जा रहा है. वहीँ ट्रेन के संचालन को आगे कब से शुरू करना है इस बारे में कुछ दिन बाद तय किया जाएगा.

बता दें कि तेजस एक्सप्रेस फिलहाल लखनऊ से दिल्ली के बीच चलती है. इस ट्रेन को आईआरसीटीसी द्वारा चलाया जाता है. इस ट्रेन को पूरी तरह से वीआईपी बनाया गया है. पहले महीने में ही मुनाफा कमाने से तेजस की सफलता काफी बढ़ गई थी. इस बीच वाराणसी से इंदौर के बीच महाकाल एक्सप्रेस का संचालन आईआरसीटीसी को दे दिया गया.

तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के बंद होने के पीछे यात्रियों की संख्या में कमी बताई जा रही है. कोरोना संक्रमण के बीच वीआईपी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में सफर करने के लिए बहुत कम यात्रियों ने बुकिंग कराई, जिसकी वजह से रेलवे को इस ट्रेन के संचालन से कोई खास आमदनी नहीं हो रही है.

Leave a Reply