नई दिल्ली: टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में रविवार के एपिसोड में नोरा फतेही और गुरु रंधावा अपने नए गाने ‘नाच मेरी रानी’ के प्रमोशन के लिए आएंगे. ऐसे में नोरा फतेही बिग बॉस के घर के सारे मर्दों को एक टास्क देती हैं, जिसमें उन्हें ‘गर्मी’ का हुक स्टेप करना होता है. नोरा फतेही डांस की क्वीन मानी जाती हैं. उनका यह आइटम सॉन्ग ‘गर्मी’ काफी वायरल हुआ था, खासकर इसका हुक स्टेप.
बिग बॉस के नए प्रोमो में आप घर के सभी मर्द सदस्यों को यह हुक स्टेप करते देखेंगे. जान कुमार सानू, अभिनव शुक्ला, एजाज खान, राहुल वैद्य और निशांत मलखानी सभी कारपेट पर लेटकर यह स्टेप करते हैं, जिसे देखकर सलमान खान अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. वहीं, गुरु रंधावा और नोरा फतेही भी सभी को देखकर हंसने लगते हैं. सलमान खान नोरा फतेही से कहते हैं, “नोरा, तुम लड़कों से ये क्या करवा रही हो?”
https://www.instagram.com/p/CGwYIsQge_r/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें कि रविवार के एपिसोड में तीन नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री होगी. इसमें नैना सिंह, शारदुल पंडित और कविता कौशिक शामिल होंगे. स्टेज पर सलमान खान के सामने शारदुल पंडित और नैना सिंह एक बात को लेकर बहस करने लगते हैं, जिसके बाद सलमान कहते हैं कि ये दोनों तो स्टेज पर ही लड़ने लगे हैं, ऐसे में यह घर के अंदर क्या करेंगे.