Friday , March 24 2023

लव जिहाद मामले में युवती बरामद, 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मऊ: उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के चिरैयाकोट थाने में पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ ‘लव जिहाद’ प्रकरण में मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में अपराधियों को आइपीसी की धारा 366, 506 और 3/5 यूपी विधि विरुद्ध के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस चर्चित लव जिहाद केस में गुरुवार को पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ ही युवती को भी बरामद कर लिया है.

ये है पूरा मामला

दरअसल शादी के दो दिन पूर्व ही युवती का धर्म परिवर्तन कर विवाह करने के लिए अपहरण करने के मामले में पुलिस को गुरुवार रात्रि बड़ी सफलता मिली. मुखबिर की सूचना पर रात्रि लभग 11 बजे एसआइ और विवेचक सुरेशचंद्र ने नगर के औसतपुर आजमगढ़- मऊ सीमा पर चेकिंग में एक स्कॉर्पियो से अपह्रत युवती सहित मुख्य आरोपी शबाब उर्फ राहुल खान और जनपद बलिया के रसड़ा निवासी उसके दो सहयोगी जावेद पुत्र जफरूल और दिलशाद पुत्र खुर्शीद आलम को गिरफ्तार कर लिया. इसी दौरान दूसरे वाहन में सवार अन्य आरोपी फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं हिरासत में लेने के बाद पुलिस आरोपितों और युवती से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने बताया कि जल्‍द ही इस मामले के सभी पहलुओं को पूछताछ के बाद उजागर किया जाएगा. इसके पूर्व भी पुलिस ने आठ दिसंबर को मुख्य आरोपी की पत्नी, भाई, साला और उसकी पत्नी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कार जेल भेज दिया था. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सहित चौदह लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया है. थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह ने कहा कि अन्य आरोपियों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी.

Leave a Reply