गोरखपुर: कोरोना संकटकाल में हजारों प्रवासी मजदूरों और छात्रों को उनके घर भेजने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने यूपी के एक किसान की तरफ मदद का हाथ बढाया है। सोनू सूद ने निचलौल ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बूढ़ाडीह निवासी संतोष मिश्रा की पीड़ा का भी संज्ञान लिया है। पांच वर्षों से जर्जर मकान में अपने परिवार के साथ गुजर-बसर कर रहे मिश्र को जब कोई सरकारी सहायता नहीं मिली तो उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया। सोशल प्लेटफार्म के जरिए जब बात अभिनेता सोनू सूद तक पहुंची तो उन्होंने संतोष मिश्र के पास फोन कर शीघ्र ही आवास बनवाने का आश्वासन दिया। सोनू सूद से बात होने के बाद संतोष मिश्र का परिवार खुशी से निहाल है।
सोशल मीडिया के जरिए सोनू तक पहुंची बात
गोरखपुर के बूढ़ाडीह निवासी संतोष मिश्रा ने बताया कि उसका मकान एकदम जर्जर हो चुका है। दिव्यांग मां कमला देवी, पिता राजेंद्र मिश्रा व बहन साधना मिश्र एक साथ उसी मकान में रहते हैं। ग्राम प्रधान से लेकर सभी दरवाजे पर दस्तक देकर मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन कहीं से भी मदद नहीं मिली। जिसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से अपने परिवार के साथ जर्जर आवास के सामने खड़े होकर एक फोटो अपलोड किया था। जिसका संज्ञान लेते हुए अभिनेता सोनू सूद ने रविवार की रात करीब आठ बजे फोन कर मदद का भरोसा दिलाया है। संतोष ने बताया कि सोनू सूद से करीब सात मिनट बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने हालचाल पूछा और कहा कि तुम चाहते क्या हो। जिस पर संतोष मिश्र ने एक मकान की इच्छा जताई। जिस पर अभिनेता ने शीघ्र ही दो कमरे का मकान बनाने का आश्वासन दिया है।
खुली प्रशासन की आंखे
अभिनेता सोनू सूद की मदद कि घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश प्रशासन की आंखे खुलती नज़र आ रहीं है खंड विकास अधिकारी निचलौल अनिल यादव ने बताया कि संतोष मिश्रा का परिवार 2011 आर्थिक व सामाजिक गणना के दौरान गरीबी रेखा से ऊपर की सूची में दर्ज है। जिसके कारण उनके परिवार को सरकार से मिलने वाली विकास योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। फिर भी ब्लाक स्तर से जो भी सहयोग होगा उसे दिया जाएगा।