Friday , March 24 2023

एक बार फिर यूपी में कोरोना का कहर जारी, दो दिन में बढ़े 1500 से भी ज्यादा मरीज

लखनऊ: एक बार फिर उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का आंकड़ा बढ़ने लगा है. बीते 24 घंटे में गुरुवार को 2,390 नए मरीज सामने आए है. बीते दो दिनों से 15,00 के आस-पास नए मरीज मिल रहे थे. हालांकि 2,529 मरीज ठीक भी हुए. 30 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 5,09,175 पहुंच गई है. महज 22 हजार एक्टिव केस हैं. लेकिन अचानक मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

इस तरफ बढ़ा मरीजों का ग्राफ

बीते 13 से 14 नवंबर को कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 हजार के पार मिली थी. इसके बाद दो दिन लगातार मरीज 1500 के करीब थे. लेकिन 18 नवंबर को अचानक फिर से संख्या बढ़ी है.

लखनऊ में एकल बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या दो से तीन सौ के बीच का आंकड़ा छू रही है. डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के सात कर्मचारी समेत 294 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि की गई. जबकि 363 मरीजों ने कोरोना को मात दी.

संक्रमण से पांच की मौत

कोरोना संक्रमण से राजधानी में पांच मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इनमें दो लखनऊ जबकि तीन गैर जनपदों के मरीज हैं. गैर जनपदों में सीतापुर‚ बाराबंकी और महाराजगंज के एक-एक मरीज की मौत हो गयी.

Leave a Reply