मऊ। बिजली विभाग की लापरवाही से गयी एक और व्यक्ति की जान चली गई , बिजली की जर्जर तारें लगातार जानलेवा बनती जा रही है, बिजली विभाग के अधिकारी मौन बने हुए हैं। ताजा मामला मऊ के मोहम्मदाबाद थाना के अंतर्गत बरडीहा ग्राम से आया है । जहां आज यानि मगंलवार को 11:30 बजे लालू चौहान की तार की चपेट में आने से जान चली गई । रघुनाथ 31 वर्ष के थे ।
बताया जा रहा है कि सुबह से ही लालू अपने खेत में परिवार के साथ धान का बोझा ढो रहे थे, तभी अचानक उनके खेत में लटके जर्जर तार कि वजह से वो तार के चपेट में आ गये, जिससे वो बुरी तरह झुलस गये, जैसे ही लोगों ने देखा आनन – फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गये और उनकी मौत हो गई । मौत होने के बाद लोग मृतक को थाने के अन्दर रखकर थाने का घेराव करने लगे, लेकिन थाने में लोग तहरीर लेकर मृतक को पोस्टमार्टम के लिये भेज दीये।