Friday , March 24 2023

इस दिन लॉन्च होगा OnePlus का यह लिमिटेड एडिशन स्मार्टफ़ोन, जानिए संभावित कीमत

टेक डेस्क: स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी OnePlus अपना नया OnePlus 8T Cyberpunk 2077 का लिमिटेड एडिशन को लॉन्च करने वाली है। OnePlus ने इस लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन के डिजाइन के लिए कंपनी ने गेम डेवलपर CD Projekt Red के साथ साझेदारी की है।

2 नवम्बर को होगा लॉन्च

चाइनीज मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार OnePlus 8T Cyberpunk 2077 लिमिटेड एडिशन आधिकारिक तौर पर 2 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन चीन में भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के बाद इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 4 नवंबर से शुरू होगी। इसके लिए कंपनी ने गेम डेवलपर CD Projek के साथ समझौता किया है।

क्या है Cyberpunk 2077

बता दें कि Cyberpunk 2077 एक एक्शन वीडियो गेम है जो कि 10 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि Cyberpunk 2077 के साथ आने वाले OnePlus 8T के लिमिटेड एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

हो सकती है संभावित कीमत

OnePlus 8T Cyberpunk 2077 लिमिटेड एडिशन को लेकर सामने आई लीक्स के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन को CNY 3,999 यानि लगभग 43,600 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।

स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 8T Cyberpunk 2077 लिमिटेड एडिशन में OnePlus 8T की तुलना में केवल डिजाइन में ही बदलाव देखने को मिलेगा। इसके लिए उम्मीद है कि बाकी सभी स्टैंडर्ड मॉडल के ही समान होंगे। OnePlus 8T के फीचर्स पर नजर डालें तो यह एंड्राइड 11 के साथ OxygenOS 11 ओएस पर काम करता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ Fluid एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 865 प्रोसेसर पर काम करता है।

Leave a Reply