Friday , March 24 2023

ओवैसी ने BJP पर किया पलटवार, कहा आप जिन्ना को इतना पसंद क्यों करते हैं?

नई दिल्ली । AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी और तेजस्वी सूर्या पर जमकर भड़के। ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (GHMC) चुनावों के लिए प्रचार कर रहे औवैसी ने किशन रेड्डी और तेजस्वी सूर्या के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘उनकी पार्टी रजाकारों की नहीं है’ और ‘जिन्ना का अवतार कहें जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि “आप जिन्ना को इतना पसंद क्यों करते हैं? जिन्ना राष्ट्र को तोड़ना चाहते थे, मैं इसे एकजुट कर रहा हूं। जिन्ना जिन्ना कहना बंद करो।”

उन्होनें कहा कि बीजेपी AIMIM को एक ऐसी राजनीतिक पार्टी के रूप में देखती है जिसे ‘निजाम के शासन के दौरान कासिम रिज़वी द्वारा आयोजित रजाकारों-निजी मिलिशिया की विचारधारा विरासत में मिली और उनमें से कुछ को वित्तीय और कानूनी सहायता प्रदान करके आतंकी गतिविधियों का समर्थन किया।’

आप को बता दें कि कुछ दिनों पहले तेजस्वी सूर्या और किशन रड्डी ने असदूद्दीन औवैसी पर टिप्पणी करते हुए उन्हें जिन्नावादी बताया। और किशन रेड्डी ने उन्हें रजाकारों का समर्थन करने वाली पार्टी कहा।

Leave a Reply