हैदराबाद : हैदराबाद के मलकजगिरि में और शालीबंदा लाल दरवाजा के अलका थिएटर ग्राउंड में आयोजित जनसभा का आयोजन किया गया था. चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे योगी ने रोड शो के बाद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जो शख्स हैदराबाद का नाम बदलना चाहता है उनकी नस्लें तबाह हो जाएगी लेकिन नाम नहीं बदलेगा. हम अली के नामलेवा हैं, हम तुम्हारा नाम तब्दील कर देंगे. मैं आप लोगों (वोटर्र्स) को वास्ता देता हूँ आप लोगों को जवाब देना होगा उन लोगों को जो शहर का नाम बदलना चाहते है.
दरअसल योगी के हैदराबाद का नाम भाग्यनगर करने वाले बयान पर ओवैसी ने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य हैदराबाद का नाम बदलना है. यह चुनाव भाग्यनगर बनाम हैदराबाद है. वहीँ बीजेपी के टिकट बंटवारे को लेकर ओवैसी ने निशाना साधते हुए कहा कि, वो हमें सांप्रदायिक कहते हैं तो ये बताइए हमने हिन्दुओं को टिकट दिया है, अब बीजेपी बताए कि बीजेपी ने कितने मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. बीजेपी का लक्ष्य केवल हैदराबाद का नाम बदलना है. ये भाग्यनगर बनाम हैदराबाद है. मैं संविधान की शपथ लेता हूं और ये लोग मुझे जिन्ना कहते हैं.
शनिवार को हैदराबाद में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे योगी ने रोड शो के दौरान कहा कि ” हम सबको यह तय करना है कि एक परिवार और मित्र मंडली को लूट खसोट की आजादी देनी है या फिर हैदराबाद को भाग्यनगर बनाकर विकास की नई बुलंदियों पर ले जाना है. मित्रों ये आपको तय करना है.”