लखनऊ। बाजारखाला क्षेत्र के कटरा तिराहे पर सोमवार दोपहर दुकान में हो रही गैस वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से आग लग गई। जिससे अफरा-तफरी मच गई। दमकल कर्मियों ने चार गाड़ियों की मदद से घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दरअसल, कटरा तिराहा निवासी परवेज की घर के नीचे ही न्यू इंडिया हार्ड वेयर के नाम से दुकान है।
सोमवार दोपहर दुकान के पिछले हिस्से में कर्मचारी गैस वेल्डिंग कर रहे थे। इस बीच निकली चिंगारी से एकाएक आग लग गई। देखते देखते दुकान में रखा सामान जलने लगा। घर मे रह रहे लोग आनन फानन निकल कर बाहर आ गए। परवेज के कर्मचारियों और मोहल्ले वालों की मदद से पानी फेंक कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
आग वेकाबू होते देख दमकल को सूचना दी। उधर घटना से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से निकल कर बाहर आ गए। दमकल कर्मियों ने चार गाड़ियों की मदद से करीब घण्टे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से दुकान में रखा पेंट और इलेक्ट्रॉनिक समान जल गया।