लखनऊ: रेलवे ने अगले महीने आने वाले प्रयाग माघ मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. अब रेलवे 12 जनवरी से कई ट्रेनें चला सकता है. क्यों कि इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड भेजा गया है. मार्च से कोरोना के कारण लखनऊ से प्रयागराज रुट पर एक भी ट्रेन नहीं चल रही थी. मंगलवार को नौ महीने बाद पहली बार नौचंदी एक्सप्रेस लखनऊ से प्रयाग को रवाना हुई. लेकिन बता दे कि ये अकेली ट्रेन माघ मेले पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त नहीं है.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को एक प्रस्ताव भेजा
रेलवे को सूचना है कि हजारों श्रद्धालु प्रयागराज माघ मेले में जाएंगे. ऐसे में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को एक प्रस्ताव भेजा है. बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, 12 जनवरी से सुबह रवाना होने वाली लखनऊ प्रयाग इंटरसिटी और शाम को गंगा गोमती स्पेशल चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. साथ ही रात को रवाना होने वाली बरेली प्रयाग एक्सप्रेस स्पेशल को भी चलाने की डिमांड की गई है. साथ ही लखनऊ रेलमंडल में चलने वाली मनकापुर-प्रयाग सरयू एक्सप्रेस स्पेशल, प्रयाग-बस्ती एक्सप्रेस स्पेशल, प्रयाग-उन्नाव-कानपुर के साथ प्रयाग-फैजाबाद पैसेंजर की भी शुरुआत हो सकती है.
रेलवे माघ मेले में प्रयाग के अलावा अगले माह हरिद्वार में शुरू हो रहे कुम्भ को लेकर भी ट्रेन चला सकता है. रेलवे ने 12 जनवरी से ही प्रयागराज हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल को फिर से चलाने का प्रस्ताव भेजा है. इस अकेली ट्रेन से माघ और कुम्भ के श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी.