भोपाल। मध्यप्रदेश से एक दिल को हिला देने वाली खबर समाने आई है। एक पत्नी ने मामूली सी बात पर अपने पति को जिंदा जला डाला। पूरा मामला मध्य प्रदेश का है । करवाचौथ के दिन एक महिला पर अपने पति को जिंदा जला दिया। रिपोर्ट के मुताबिक पत्नी ने बच्चा नहीं होने को लेकर हुए विवाद के बाद पति पर केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. यह घटना गंधवानी के बोरडाबरा गांव की है। रात के करीब डेढ़ बजे विवाद के बाद पत्नी ने पति को जिंदा जलाया और बाद में अस्पताल ले जाते समय पति की मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मीडिया को बताया कि विवाद होने की मुख्य वजह शादी के 8 साल बाद भी बच्चे नहीं होना था।
जब पत्नी ने पति को आग के हवाले किया तो चीख पुकार सुनकर पड़ोसी घर में आए और उन्होंने पति तोप सिंह को बचाने की कोशिश की लेकिन जब लोग उन्हें अस्पताल ले गये तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गंधवानी थाना के प्रभारी जयराज सोलंकी ने बताया कि मौत से पहले पीड़ित पति का भी बयान लिया गया और उसी आधार पर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।
हिमाचल से बरेली जा रही बस पलटी, 25 से अधिक घायल, चालक व क्लीनर फरार