Sunday , April 2 2023

गाजियाबाद श्मशान हादसा : 24 घंटे में घर से उठी दूसरी अर्थी

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार को हुई दर्दनाक घटना में निर्दोष लोगों की मौत का आकड़ा बढ़ता जा रहा है. यहां के मुरादनगर श्मशान घाट में हो रहे निर्माण के दौरान तेज बारिश होने से लिंटर गिर गया. कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. साथ ही 38 लोगों को मलबे से निकालने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गाजियाबाद श्मशान हादसा : 24 घंटे में घर से उठी एक अर्थी

परिवार में एक और अंतिम संस्कार की तैयारी

दिल्ली निवासी अरविंद कुमार अपने दादा के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तरप्रदेश के मुरादनगर पहुंचे थे, जहां श्मशान की छत में दबने से उनकी भी मौत हो गई. अब परिवार एक और अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा है. अरविंद के परिवार ने दो दिन में दो लोगों को खो दिया है. इस घटना पर अरविंद के बड़े भाई राकेश कुमार ने अपना दर्द साझा करते हुए कहा ‘हमारे लिए सब कुछ खत्म हो चुका है.

राकेश कुमार ने श्मशान घाट की घटना के बारे में बताते हुए कहा ”मैंने अपने भाई को मोबाइल पर कॉल किया, उसका फोन किसी दूसरे आदमी ने उठाया. उसने मुझे श्मशान की छत गिरने के बारे में बताया. जिसके बाद हम घटनास्थल की ओर भागे. हमें अपने भाई का शरीर बाहर निकालने में दो घंटे लग गए, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.” वहीँ अरविंद की मां जो किसी तरह उस छत के नीचे आने से बच गई थीं, अपने बच्चे की मौत से पूरी तरह टूट गई हैं.

गाजियाबाद श्मशान हादसा : 24 घंटे में घर से उठी एक अर्थी

सीएम मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान

बता दें कि मुरादनगर स्थित एक श्मशान घाट में कुछ लोग अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए थे. तभी बारिश हो गई, जिसके कारण वे लोग नवनिर्मित लिंटल वाली छत के नीचे इकट्ठे हो गए. तभी छत नीचे इकट्ठे लोगों के ऊपर ही गिर गई. वहीँ इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.

Leave a Reply