Sunday , April 2 2023

अमिताभ बच्चन की आवाज में Caller Tune को हटाने की मांग, HC में याचिका दायर

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के प्रति लोगों को सतर्क करने के उद्देश्य से मोबाइल फोन पर अमिताभ बच्चन की आवाज में कॉलर ट्यून को हटाने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. दिल्ली हाई कोर्ट में दायर इस याचिका में मांग की गई है कि अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज में जागरूक करने वाली कॉलर ट्यून को हटाया जाए.

बता दें कि इसके पीछे याचिकाकर्ता की ओर से कई तरह के तर्क दिए गए हैं. कोर्ट में दायर इस जनहित याचिका में यह तर्क भी दिया गया है कि कोरोना वॉरियर्स को ही संक्रमण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के तहत हिस्सेदारी दी जानी चाहिए. यह भी कहा गया है कि बहुत से लोग कोरोना वॉरियर्स हैं. साथ ही उन्होंने समाज में बेहतर काम करके एक अच्छा उदाहरण पेश किया है. इतना ही नहीं, याचिका में कहा गया कि अमिताभ बच्चन इस काम के लिए केंद्र सरकार से पैसा भी ले रहे हैं.

जागरूकता कार्यक्रम के लिए मोबाइल पर कॉलर ट्यून अमिताभ बच्चन की जगह उन लोगों की लगाई जानी चाहिए जिन्होंने करोना काल में समाज के लिए सेवा की है. दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायाधीश ज्योति सिंह की पीठ ने इसे 18 जनवरी के लिए सूचीबद्ध किया है, क्योंकि याचिकाकर्ता के वकील ने शारीरिक सुनवाई में असमर्थता व्यक्त की थी.

 

Leave a Reply