Friday , March 24 2023

संसद भवन पर हमले की 19वीं बरसी आज, PM समेत इन नेताओं ने दी श्रधांजलि

नई दिल्ली : वर्ष 2001 में संसद भवन पर हुए हमले के बाद हर साल 13 दिसंबर को बरसी के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने हमले में मारे गए सुरक्षाकर्मियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी मौजूद रहें.

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा,’ हम 2001 में इस दिन अपनी संसद पर कायरतापूर्ण हमले को कभी नहीं भूलेंगे. हम उन लोगों की वीरता और बलिदान को याद करते हैं. जिन्होंने अपनी संसद की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाई. भारत हमेशा उनका शुक्रगुजार रहेगा.’

वहीँ, गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि ‘2001 के आतंकवादी हमले में हमारी संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले बहादुर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. मैं उनके अनुकरणीय साहस और बलिदान को नमन करता हूं.’

Leave a Reply