लखनऊ: यूपी में लखनऊ के बाद अब आगरा की मेट्रो रेल परियोजना का काम अब शुरु होने जा रहा है. आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. पीएसी परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व् मुख्यमंत्री योगी केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी भी आज आगरा पहुंचेंगे.
नरेंद्र मोदी आज वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास करेंगे. पीएसी ग्राउंड में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और केंद्रीय शहरी आवास राज्यमंत्री हरदीप पुरी इस प्रोग्राम में मौजूद रहेंगे. इस 379 करोड़ रुपये की लागत वाले प्रोजेक्ट के शिलान्यास की तैयारियां पूरी कर ली गई है. शहर में मेट्रो ट्रैक 30 किमी लंबा होगा. दिसंबर, 2022 में छह स्टेशनों में मेट्रो का संचालन शुरू होगा. पांच वर्ष में मेट्रो के दोनों कारिडोर बनकर तैयार हो जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में दो घंटे रहेंगे. आगरा में इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आगरा के सांसद, मेयर तथा योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के कई सहयोगियों के साथ उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के महानिदेशक कुमार केशव भी मौजूद रहेंगे.
इस बड़ी योजना के पहले चरण को दिसंबर 2022 तक पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीएमआरसी को निर्देश भी जारी कर दिया है. प्रथम चरण में दिसंबर 2022 तक इसकी सेवा सिकंदरा से ताज ईस्ट गेट तक शुरू हो जाएगी.