Friday , March 24 2023

गाजियाबाद श्मशान हादसा : 25 हजार का इनामी ठेकेदार अजय त्यागी गिरफ्तार

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मुरादनगर श्मशान घाट में रविवार को छत गिरने से 24 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के लिए जिम्मेदार मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को 36 घंटे बाद सोमवार रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि गिरफ्तारी से तीन घंटे पहले ही एसएसपी ने ठेकदार पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आरोपी ठेकेदार से विस्तृत पूछताछ की जा रही है. सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त धाराओं में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

श्मशान घाट की कथित छत का निर्माण करने वाला ठेकेदार अजय त्यागी राजनगर सेक्टर-7 में रहता है। डी-57 नंबर से उसकी आलीशान कोठी है। रविवार को श्मशान घाट के गलियारे की छत गिरने की सूचना मिलते ही अजय त्यागी अपना घर छोड़कर फरार हो गया था. मुकदमे में नामजद होने के बाद पुलिस रविवार रात उसके घर पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. पुलिस को घर के बाहर उसकी फॉर्च्यूनर कार खड़ी मिली, जिसमें पंचर कर पुलिस तैनात कर दी गई. एसएसपी ने सोमवार रात साढ़े 8 बजे अजय त्यागी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस की चार टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई थीं. रात करीब साढ़े 11 बजे अजय त्यागी को पुलिस धर दबोचा. पुलिस का कहना है कि मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

Leave a Reply