आजमगढ़। माफिया और तस्करों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ जारी है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार की रात अंबेडकर नगर के एक बड़े तस्कर को गिरफ्तार कर 16.5 कुंतल गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत 40 लाख के आसपास बताई जा रही है। तस्कर के पास से पुलिस ने तीन लाख रुपये नकद व तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक गांजा उड़ीसा से लाकर आजमगढ़ पहुंचाया जा रहा है।
बता दें कि सरकार के निर्देश के बाद मादक पदार्थो की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम क्षेत्र में थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आजमगढ़-अंबेडकर नगर जिले के बार्डर पर तस्कर गांजे की खेप के साथ मौजूद है।
सूचना के बाद स्वाट टीम द्वितीय के प्रभारी ब्रजेश सिंह आधी रात में घेराबंदी किए। तस्कर हाईवे किनारे एक बाग में गांजा रखकर ट्रक के आने का इंतजार कर रहा था। तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने जब बोरियों को चेक किया तो सभी में गांजा भरा हुआ था।