मुंबई। अपनी हाटनेस और विवादित सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री पूनम पांडे ने पति सैम बॉम्बे पर शारीरिक उत्पीड़न, धमकी देने और मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने 13 दिन पहले सैम बॉम्बे से शादी की थी। शादी से पहले इन दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया था। पूनम पांडे की शिकायत के बाद सैम बॉम्बे को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं सैम बॉम्बे।
सैम बॉम्बे का जन्म संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में हुआ था. वह एक एड-फिल्म निर्माता है. 36 वर्षीय सैम अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिस, तमन्नाह भाटिया, अल्लू अर्जुन और अन्य जाने माने फिल्मस्टार्स जैसी हस्तियों के साथ प्रोजेक्ट कर चुके हैं।
पूनम से पहले एले अहमद से सैम ने शादी की थी । जो कि एक मॉडल हैं। दोनों के दो बच्चे हैं- बेटा ट्रॉय बॉम्बे और बेटी टिया बॉम्बे।हाल ही में सैम ने इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली और पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह जैसे क्रिकेटरों के साथ भी काम किया है। इसके अलावा वह कई बड़े ब्रांडों के लिए कई विज्ञापनों का निर्देशन किया है।
आपको बता दें कि सैम बॉम्बे और पूनम पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। आएदिन दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। वहीं फैंस दोनों के लेटेस्ट अपडेट्स को काफी पसंद भी करते हैं।
यह भी पढ़ें
विपक्षी पार्टीयों पर बरसीं मायावती, कहा- उनका रवैया संसद और संविधान को शर्मसार करने वाला