प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज जिले में रविवार रात को एक कबाड़ कारोबारी मोहम्मद सलीम की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. सोमवार सुबह उसका खून से सना शव थरवई-सहसों मुख्य मार्ग के किनारे पड़ा मिला. वहा से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाकर पड़ताल कराई है. पुलिस को आशंका है कि कारोबारी किसी रंजिश या लेनदेन के विवाद के कारण हत्या का शिकार हुआ. 24 घंटे में ये हत्या की दूसरी वारदात है. इससे पहले शनिवार की रात मेजा इलाके में मुकेश कुमार नाम के एक युवक की इसी तरह गला काटकर हत्या कर दी गई थी.
ये है पूरा मामला
मृतक मोहम्मद सलीम यमुनापार में ओड़िया गांव का रहने वाला था. बसमहुआ में रहने वाले अपने साले गुड्डू के यहां रहकर कबाड़ के कारोबार में हाथ बंटाता था. मृतक राजू की बहन रेशमा बेगम व अन्य ने आशंका जताई है कि रात में राजू की हत्या की गई है. उसका सिर कुचला गया और धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई है. थरवई पुलिस मौका-मुआयना और छानबीन करने के बाद परिवार आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.