मुंबई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी आज मुंबई में हैं। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लखनऊ नगर निगम के बॉन्ड जारी किए जाने के मौके पर वो मौजूद रहेंगे। मुंबई में योगी आज फिल्म जगत की हस्तियों और उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे। उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर सीएम योगी बेहद गंभीर हैं और इसलिए मुंबई दौरे के पहले दिन उन्होने इस प्रोजेक्ट के सिलसिले में बॉलीवुड के दिग्गजों से मुलाकात की. गौतमबुद्ध नगर में यमुना एक्सप्रेसवे के पास फिल्म सिटी बनाने की योजना को लेकर सीएम योगी ने अभिनेता अक्षय कुमार से लेकर सिंगर कैलाश खेर तक कई हस्तियां से मुलाकात की। अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए योगी की इस तेजी को देखकर महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। यूपी फिल्म सिटी के लिए यह धरपकड़ देखकर सीएम उद्धव ठाकरे की नींद उड़ी हुई है।
योगी के दौरे से पहले उनके बयान में भी बेचैनी साफ झलकी। उद्धव ठाकरे ने बिना नाम लिए कहा कि कोई यहां से जबरन बिजनस लेकर नहीं जा सकता है। दूसरी ओर नोएडा में फिल्म सिटी की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। अथॉरिटी ने फिल्म सिटी की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने लिए एजेंसी से 3 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। 7 दिसंबर को तकनीकी निविदा खोली जाएगी। 15 दिसंबर तक कंपनी का चयन कर लिया जाएगा।