Wednesday , March 22 2023

13 दिन में दो बार बढ़ा रसोई गैस सिलेंडर का दाम, अफसर भी हैरान

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बीते 13 दिन में दो बार बढ़ा दी गई है. अब रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 756.5 रुपये हो गई है. सोमवार रात 12 बजे से नई कीमतें भी लागू कर दी गई हैं. वाणिज्यिक सिलेंडरों की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी की गई है.

हर महीने की एक तारीख को तेल कंपनियां रसोई गैस सिलेंडर की कीमत निर्धारित करती हैं. इस बार दिसंबर महीने की पहली तारीख को वाणिज्यिक गैस सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई थी लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों के रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया था. रेट न बढऩे पर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली थी. लेकिन अगले दिन यानी दो दिसंबर को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई. पांच किलोग्राम के सिलेंडर के भी रेट बढ़ा दिए गए.

पहली बार एक महीने में दो बार बढ़े रेट

रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें पहली बार 13 दिन में दो बार बढ़ाई गई हैं. सोमवार रात 12 बजे नए रेट आने के बाद रसोई गैस एजेंसियों के डीलरों के साथ ही अफसर भी हैरान रह गए.

Leave a Reply